वरिष्ठ नेत्री रश्मि चौधरी ने हरीश रावत को पुनः सम्मान से नवाजने पर जताया राषटीय नेतृत्व का आभार
रुड़की।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुनः कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव,सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पंजाब प्रांत का प्रभारी बनाए जाने पर अति नेतृत्व का आभार जताया है,वहीं उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र यादव उत्तराखंड राज्य का प्रभारी बनाने के साथ ही मंगलौर के लोकप्रिय विधायक काजी निजामुद्दीन को बिहार राज्य का स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य नियुक्त करने पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद व्यक्त किया है।महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि यह सभी अनुभवी नेता के रूप में संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भाजपा सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है।देश कंगाली की ओर बढ़ रहा है तथा देश की जनता बेरोजगारी आर्थिक मंदी एवं संकट के दौर से गुजर रही है।पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।उन्होंने कहा कि देश की जनता की निगाहें अब कांग्रेस की ओर है तथा देश को आर्थिक संकट एवं बेरोजगारी से केवल कांग्रेसी ही उबार सकती है।