आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शहर की हर समस्या का किया जाएगा समाधान,,,गौरव गोयल
रुड़की
अनवर राणा।
मेयर गौरव गोयल ने आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम के शिवपुरम क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहां के निवासियों की समस्याओं को सुना।क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान गंदे पानी के निकासी,मार्ग की समस्या आदि का निरीक्षण करते हुए मेयर गौरव गोयल ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की।उन्होंने आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंचकर लोगों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी तमाम समस्याओं का निराकरण बहुत शीघ्र किया जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के हल के लिए नगर निगम सदैव प्रयासरत है।शाह शक्ति सामाजिक संगठन के जिलाअध्यक्ष रजत शर्मा ने मेयर का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।इस अवसर पर रामकुमार पाल,अनुराधा एड.,हर्ष पाल,विजय लक्ष्मी, बिरला पाल,पंकज धीमान, हिमांशु चौधरी,मिर्दुल चौधरी,अमित गोयल,नितिन कुमार,वसीम,आशीष भारद्धाज,हिमांशु सैनी, रामनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।