मुखबिर की सूचना पर चोरी के मोबाइल सहित मोटर साइकिल सवार अभियुक्त चढा कलियर पुलिस के धके,,,।
कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व राही गेस्ट हाउस के निकट बजुहेड़ी निवासी एक व्यक्ति का वीवो कम्पनी का मोबाइल लूटकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया था।पंकज पुत्र सुनील कुमार सैनी निवासी बजुहेड़ी ने थाना हाजा पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कराया था।पुलिस को 15 सितम्बर 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति राही गेस्ट हाउस के निकट संदिग्ध हालात में खड़ा है।जिसपर थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला के कुशल नेतृत्व में मोके पर पहुंचकर पाया कि एक अपाचे मोटर साइकिल सहित छीना गया मोबाइल बरामद कर पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुन्तजिर पुत्र हनीफ निवासी इब्राहिमपुर थाना गंगनहर बताया ओर दूसरा अभियुक्त आजम महल्ला मच्छी कोतवाली रुड़की फरार हो गया है।मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल सहित सम्बन्धित धारा में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला,एस आई गिरीश चंद,अहसान अली,कॉन्स्टेबल हनीफ,रईश खान,सोफिया अंसारी मौजूद रहे।