तेलीवाला गांव के तालाब में तीन मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण डर के साये में,,,पकड़ने में वन विभाग की टीम आज फिर हुई नाकाम,,,*

तेलीवाला गांव के तालाब में तीन मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण डर के साये में,,,पकड़ने में वन विभाग की टीम आज फिर हुई नाकाम,,,*

*तेलीवाला गांव के तालाब में तीन मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण डर के साये में,,,पकड़ने में वन विभाग की टीम आज फिर हुई नाकाम,,,*
रुड़की।
अनवर राणा।
तेलीवाला में ग्रामीणों के द्वारा तालाब में पानी भरने व मगरमच्छ होने की सूचना जनप्रतिनिधियो व प्रशासन को कई बार दिये जाने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नही हो सका है।तालाब में बरसात का पानी भरने से अनेक ग्रामीणों के घरों के निकट पहुंचा हुआ है।ग्रामीणों के द्वारा ब्रहस्पतिवार को जैसे ही तीन मगरमच्छ तालाब के किनारे पर घरों के नजदीक दिखाई दिये तो ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सुना दी,सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मगमच्छ को पकड़ने के लिये टीम गांव में भेजी।लेकिन पूर्व की तरह ही वन विभाग की टीम ने कई घण्टे रेस्क्यू चलाया ओर मगरमच्छ को पकने में नाकाम होकर वापस लौट गये है।गांव वालों को तालाब में पल रहे अनेक मगरमच्छओ का डर सता रहा है।

उत्तराखंड