थाना कलियर पुलिस का इकबाल जरायम पेशा लोगो से हुआ खत्म,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,थाना पुलिस की नाक के नीचे चल रहे अवैध धंधे,,,।
कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
नवागन्तुक थाना अध्यक्ष ने जब से चार्ज सम्भाला है तभी से क्षेत्र में जरायम पेशा लोग क्षेत्र में खुले आम नशा,खाईबाड़ी,जुआ ,देह व्यापार अवैध खनन की घटनाओं का बोल बाला हो रहा है ,ओर कुछ पुलिस के दलाल व जरायम पेशा लोग अपनी मस्ती में मस्त नजर आ रहे है।थाना पुलिस की नाक के नीचे अब्दाल साहब दरगाह क्षेत्र व नई बस्ती में देह व्यापार करने वाली महिलाओं व जरायम पेशा लोगो की शरण स्थली बनकर रह गयी है। क्षेत्र में छीना झपटी,चोरी की घटनाये हो रही है जिससे जरायम पेशा लोगो मे पुलिस का इकबाल तो खत्म हो ही रहा है लेकिन पूरे क्षेत्र में जुआ,सट्टा, नशीली दवाइयों का कारोबार बिना लाइसेंस चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर लगातार बढ़ता जा रहा है।जिसकी गिरफ्त में नोजवान छीना झपटी ,चोरी की घटनाओं को भी लगातार अंजाम दे रहे हैं ओर थाना पुलिस द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही नही की जा रही है।लोगो मे कुछ व्यक्तियों का अक्सर थाना के अंदर रहने को लेकर भी दलाली करने जैसी बात चर्चा का विषय पूरे क्षेत्र में हो रहा है।लोगो का मानना तो यहां तक है कि पुलिस यदि किसी जरायम पेशा को पकड़ती भी है तो दलालो का जमावड़ा उसको छुड़ाने के लिये तरह तरह का दबाव बनाकर कार्यवाही से भी बचाने का काम कर रहे है।थाना पुलिस अपने द्वारा इन मुखबिरो की सूचना पर अगर किसी अपराधी को पकड़कर जेल भेजती है तो इन चंद लोगो को ही सूचना देकर वाहवाही करवाने में अपना धर्म निभाने का कार्य कर रही है।कुछ भी हो इन कुछ दलालो की वजह से ही क्षेत्र में जरायम पेशा लोग पुलिस की नाक के नीचे ही अपना कारोबार चलाकर भोली भाली जनता से अवैध धन उगाही कर रहे है।जिससे थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे है।यदि समय रहते थाना पुलिस ने जरायम पेशा व दलालो पर कार्यवाही नही की तो कलियर क्षेत्र जरायम पेशा लोगो की मुफीद शरण स्थली बन जायेगा।