प्रधानमंत्री के 70वे जन्मदिन पर कुष्ठ आश्रम में मेयर गौरव गोयल द्वारा स्वच्छता कीट का वितरण कर फल वितरित किये गये,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस को सेवा सप्ताह दिवस के अवसर में मनाते हुए रुड़की स्थित कुष्ठ आश्रम में फलाहार वितरित किया गया।मेयर गौरव गोयल द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय नव निर्माण के अनूपम शिल्पकार,एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रेरणा स्रोत,अखंड भारत के स्वप्न को यथार्थ करने वाले सक्षम नेतृत्व कर्ता बताते हुए कहा कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है,जिसके नेतृत्व में भारतवर्ष का मस्तक विश्व भर में ऊंचा हुआ है।मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तथा आज देश-विदेश में भारत का गौरव व मान बढ़ा है।इस अवसर पर राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति,महेंद्र काला,अनूप बंसल,प्रतिभा चौहान,आलोक सैनी आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।