चौबीस घण्टे में बुग्गावाला में कोरोना से मां बेटे की मौत,एम्स ऋषिकेश में चल रहा था इलाज,,,,।
रुड़की।
बुग्गावाला में कोरोना महामारी कहर जारी हैं।बीते चौबीस घन्टे में कोरोना से मां बेटे की मौत हो गई।जिसके चलते गांव में हड़कंप मचा हुआ हैं।बुग्गावाला निवासी एक युवक के शरीर मे खुजली हो गई थी।युवक शरीर मे हुई खुजली का इलाज पिछले एक माह से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में करा रहा था।इस दौरान एम्स में उसका कोरोना टेस्ट किया गया था।छःसितम्बर को युवक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।इसके बाद से वह ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भर्ती था।जहां पर उसका एम्स के डॉक्टरों की ओर से उपचार किया जा रहा था।बुधवार देर रात उपचार के दौरान कोरोना बीमारी से युवक की मौत हो गई।मृतक युवक के सम्पर्क में आई उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।उसका भी उपचार ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा था।गुरुवार को सुबह मृतक युवक की मां ने भी उपचार के दौरान कोरोना बीमारी के चलते दम तोड़ दिया।चौबीस घन्टे के अंदर कोरोना बीमारी के चलते मां बेटे की मौत हो जाने से उसके परिजनों व बुग्गावाला गांव में हड़कंप मच गया।