दरगाह कर्मियों का फील्ड का काम भी 9 हटाये गये कर्मियों की वजह से कर रहे चार चार साल से एक ही स्थान पर डटे पी आर डी जवान,,,,,।

दरगाह कर्मियों का फील्ड का काम भी 9 हटाये गये कर्मियों की वजह से कर रहे चार चार साल से एक ही स्थान पर डटे पी आर डी जवान,,,,,।

दरगाह कर्मियों का फील्ड का काम भी 9 हटाये गये कर्मियों की वजह से कर रहे चार चार साल से एक ही स्थान पर डटे पी आर डी जवान,,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक कार्यालय का अजीब किस्म का दुर्भाग्य है कि जो दूसरे विभाग का कर्मचारी यहां सेवा में लगाया जाता है वो यहां से अपने विभाग व दूसरी जगह जाने का नाम नही लेता ओर नही विभागयीय अधिकारी ही उसकी जगह दूसरे व्यक्ति को डयूटी करने का मौका देते है इसकी एक वजह सेटिंग भी हो सकती है । ऐसा ही मामला सरकार के पी आर डी विभाग जनपद हरिद्वार में देखने को मिल रहा है।क्योंकि दरगाह साबिर पाक में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ पी आर डी जवान चार साल पूर्व प्रबंधन द्वारा पी आर डी विभाग से मांगे थे,लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जो चार साल पूर्व पी आर डी तैनात किये गये आज भी एक ही जगह पर तैनात है।जबकि होमगार्ड व पी आर डी विभाग में अन्य कर्मचारियों की जनपद में लम्बी फेरिस्त है परंतु क्या कारण है जो विभाग इन्ही कर्मचारियों पर मेहरबान है।अब बात उनकी डयूटी की करे तो सुरक्षा की दृष्टि से लगायी गयी डयूटी को अंजाम ही नही दिया जा रहा है बल्कि तीनो दरगाहों में अंदर कर्मचारियों की तरह डयूटी या फिर प्रबंधन से मिली भगत कर फील्ड का कार्य भी यही पी आर डी कर रहे है ओर विभाग को तनख्वाह दरगाह के खाते से दो कर्मचारियों की बराबर एक पी आर डी ले रहा है जिससे दरगाह के दान के पैसे का बड़ा नुकसान हो रहा है। तैनात पी आर डी हर वो काम अंजाम देने से नही चूकते जो दरगाह के अंदर मनाही है यही नही पी आर डी के चारियों द्वारा जरानाह के केेमरे ,बिजली आदि सभी सुविििहै का भोग किया जा रहा है । डड जायरीन से लेने के कारण बाहर किया गया है आज उनके बच्चों को भुखमरी का शिकार होने पर मजबूर होना पड़ रहा है।ऐसे में पंद्रह पन्द्रह साल नोकरी करने वाले हटाये गये गरीब लोगों को बहाल करने की कार्यवाही प्रबंधतंत्र को करनी चाहिये ओर जो पी आर डी के जवान डयूटी के नाम पर विभाग के अन्य जवानों का शोषण कर एक ही जगह पर डटे हुवे है उनको तुरन्त बदलकर विभाग के अन्य जवानों की सेवा लेने की कार्यवाही दरगाह हित मे करनी चाहिये ताकि गरीब हटाये गये 9 कर्मचारियों के बच्चों को भूखा मरने से बचाया जा सके।

उत्तराखंड