मस्जिद की सफो में भी बड़ा घोटाला,,,,।
पुरानी सफे ठीक होने के बावजूद प्रबंधतंत्र ने मस्जिद की शफो में कमीशन के चलते जानबूझकर दिया 2 लाख 80 हजार का नुकसान,,,।
रुड़की /कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह प्रबंधतंत्र के द्वारा कोरोना काल में जहां मुख्य कार्यपालक अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश से साबरी मस्जिद में सोशियल डिस्टेन्स से नमाज पढ़ने के आदेश दिये गये है ओर मस्जिद की पुरानी सही सलामत शफो को उठाकर नमाज गोले के निशान लगाकर सोशियल डिस्टेन्स से पढ़ी जा रही है।वही कोरोना काल में ठेकेदार से गुपचुप तरीके से नई शफो को मंगवाकर एक तरफ लगा दी गयी है ओर 2 लाख 80 हजार के लगभग दरगाह प्रबंधन ने बिल बनाकर अधिकारियों को भृमित कर भुगतान की फाइल मुख्यकार्य पाक अधिकारी के यहां भेजे जाने की चर्चा आम हो रही हैं।वही इस बात को भी लेकर चर्चा व्याप्त है कि बिना टेंडर व सार्वजनिक कोटेशन के कैसे मस्जिद की शफो के नाम पर दरगाह कार्यालय दान के पैसे का नुकसान देने पर तुला हुआ है।अब देखना यह है कि मुख्यकार्यपालक अधिकारी /सचिव उत्तराखंड बिना जांच करे बिल भुगतान को स्वीकृति प्रदान करते है या प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगे।