क्या ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल रुड़की एवम वख्फ बोर्ड सी ई ओ /आई ए एस सचिव उत्तराखंड अहमद इकबाल लेंगे संज्ञान,,,।
दरगाह प्रशासन का कारनामा,अंधो के शहर में बेचे जा रहे आइने,,,अधिकारियों की कार्यवाही के डर से बेपरवाह प्रबंधक,,,।
कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
कार्यालय दरगाह पिरान कलियर की प्रबंध व्यवस्था लूटखसोट रोकने के लिये माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार जिला अधिकारी हरिद्वार की जा रही है।यह बात दीगर है कि जिला अधिकारी द्वारा अपने अधिकार नामित रुड़की ज्वाइंट व दरगाह की रोजाना की देखरेख के लिये प्रबंधक नियुक्त कर रखा हो।अब दरगाह कार्यालय की निगरानी के लिये भी पूरे क्षेत्र में करोड़ो रुपये दरगाह खाते से खर्च करके सी सी टी वी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है,लेकिन इन कैमरों की मोनिटरिंग करने का समय दरगाह प्रबंधक पर नही है।बल्कि दरगाह की आय को नुकसान पहुंचाने के लिये प्रबंधक पर ऐसे भी गुप्त ठेकेदार है जिनसे तीन तीन कोटेशन अपने लोगो से लेकर दरगाह को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचकर उच्च अधिकारियों को भृमित कर मोटा धन उगाही करने का मनसूबा तैयार किया जाता है।ऐसी ही हरकत कुछ अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने से प्रबंधक हड़बड़ाहट में है।दरगाह प्रबंध द्वारा सफाई के सामान व मस्जिद की सफो तथा रंग रोगन व पुताई आदि की फाइल बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है ,जिनकी सूचना न तो नोटिस बोर्ड कलियर ओर न ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व जिला अधिकारी व वक्फ बोर्ड कार्यालय पर चस्पा की जाती है।आखिर क्या वजह है लाखो के समान खरीदने की सूचना क्यो सार्वजनिक नही की जाती इसका संज्ञान तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल रुड़की एवम वख्फ बोर्ड सी ई ओ /आई ए एस सचिव उत्तराखंड अहमद इकबाल को लेना चाहिये ताकि प्रबंधक व स्टाफ का गोरख धंधा उजागर हो सके।