गुणवत्ता व पारदर्शिता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,,,मेयर रुड़की

गुणवत्ता व पारदर्शिता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,,,मेयर रुड़की

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।आदर्श नगर में बनाई जा रही सीसी रोड का औचक निरीक्षण किया वह कार्य का संज्ञान लेते हुए मेयर गौरव गोयल ने स्थानीय वासियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि वे निर्माण के कार्य के समय पूरी निगरानी रखें तथा घटिया सामग्री इस्तेमाल होने पर निर्माण कार्य ना होने दें व इसकी शिकायत उनसे करें।उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य नगर निगम क्षेत्र में संपन्न कराए जा रहे हैं उनमें पूरी इमानदारी और गुणवत्ता से कार्य पूरा कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता है।उन्होंने चुनाव पूर्व भी नगर की जनता से वादा किया था कि यदि उन्हें नगर की सेवा करने का अवसर मिला तो उनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र में जो भी कार्य कराया जाएगा,उसमें पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता बरती जाएगी। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्री का जांच कराने हेतु सैंपल लिया।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप,मनोज जैन,आलोक सैनी,नवीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड