कांवड़ मेला व अन्य गंगा स्नान की तरह दरगाह साबिर पाक उर्स भी लाखो की भीड़ के चलते इस बार चढ़ सकता है कोरोना की भेंट,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
कोविड 19 के दौर में भीड़ जमा होने के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिहाज से उत्तराखंड सरकार के द्वारा इस बार कांवड़ यात्रा में सामिल होने वाले भारी जनसमूह को स्थगित किया गया था।अब हिन्दू मुस्लिम एकता की विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक के आगामी माह में वार्षिक उर्स में लाखों लाख लोगो की भीड़ जमा होने पर कोविड 19 की गाइडलाइन के उल्लंघन होने की आसंका के मद्देनजर उर्स की होने वाली तैयारियों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है। लोक डाउन के दौरान भीड़ जुटने के कारण से प्रशासन द्वारा कई माह दरगाह को बन्द कर दिया गया था,ओर बाद में 24 बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी कर दरगाह को खोला गया है।गौरतलब बात यह है कि जब कम भीड़ होते हुवे भी गाइडलाइन का पालन दरगाह प्रशासन द्वारा नही किया जा रहा है तो फिर वार्षिक उर्स में दो दिनों तक लगभग 10 लाख की भीड़ को कैसे सम्भाला जा सकता है।यही कारण है कि प्रशासन द्वारा वार्षिक उर्स को लेकर अब से की जाने वाली तैयारियों को नही किया जा रहा है।कम भीड़ होने की वजह से भी कोरोना टेस्ट के मध्यनजर दरगाह कर्मियों की एक दर्जन के लगभग रिपोर्ट पॉजिटिव आने व कोविड 19 के उत्तराखंड सहित जनपद हरिद्वार में बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स पूर्व की भांति सम्पन कराने पर संकट के बादल मंडरा रहे है।अब देखना यह कि वक्फ बोर्ड उत्तराखंड सी ई ओ व जिला प्रशासन इस सम्बन्ध में क्या कदम उठाता है।