सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले महमूदपुर निवासी आजम को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,,।
लगातार क्षेत्र में अभियान चलाकर सट्टा किंग ,जुआ,नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी,,,थाना अध्यक्ष जगमोहन।
पिरान कलियर/रुड़की ।
कलियर पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है और जुआ सट्टा करने वाले के खिलाफ कड़ी करवाई कर रही हैं । एसएसपी के निर्देश पर कलियर पुलिस ने सोमवार की देर शाम सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसके पास से नकदी सहित सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम कलियर थाना पुलिस को गश्त के दौरान धनौरी मार्ग पर नई बस्ती में इमरोज़ होटल के सामने सट्टे की खाई-बाड़ी करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर वहां पर सट्टे की खाईबाड़ी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ दबोच लिया। उसके पास एक हजार पांच सौ चालीस रुपये सहित कापी पैन, सट्टा पर्ची आदि सामान बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि आजम पुत्र औरंगजेब निवासी महमूदपुर पिरान कलियर को 1540 रुपये ओर सट्टा पर्ची पैन ,गत्ता आदि समान के साथ गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पकड़ने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला , कॉस्टेबल संजय पाल ,सुरजीत सिंह राना, तेजपाल सिह पटवाल आदि शामिल रहें।
____________________________________