पूर्व सपा विधायक का भाई तीन तलाक़ के मुक़दमे में गिरफ्तार*
*
मुरादाबाद:
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी युसुफ अंसारी के चचेरे भाई शकील उर्फ अडडू को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। दौलत बाग़ निवासी अज़रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को प्रार्थना पत्र दिया था प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि पूर्व सपा विधायक हाजी युसुफ अंसारी के चचेरे भाइयों के विरूद्ध पुलिस तीन तलाक़ का मुकदमा नहीं लिख रही है पूर्व सपा विधायक व उसके भाई थाने पर दबाव बना देते हैं और पुलिस उनके दबाव में पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है वह पिछले आठ महीने से थाने के चक्कर लगा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की फरियाद सुनकर तत्काल नागफणी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे पुलिस ने पीड़िता के पति शकील उर्फ अडडू व अंजुम आदि के खिलाफ तीन तलाक़ का मुकदमा दर्ज किया था आज नागफनी पुलिस ने अज़रा के पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वांछित अंजुम की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।