राव आफाक ने मुख्यमंत्री,जिला अधिकारी,पुलिस कप्तान से की कलियर उर्स की गाइड लाइन जारी करने की मांग,,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से की जनहित व आस्था हित मे
कलियर शरीफ के उर्स की गाईडलाइन जारी करने की की मांग ।पूर्व की भांति इस वर्ष भी कलियर शरीफ में संभावित 18 अक्टूबर से मेहंदी डोरी की रस्म के साथ उर्स का आगाज होने जा रहा है जिसमे सर्व धर्म के विभिन्न देशों व प्रदेशो के जायरीन आते है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नही की गई लोग अपने हवाई जहाज रेल बसों टैक्सी आदि के लिए टिकटो व होटलो आदि में बुकिंग के जरिये अपना ठहरने व आने जाने का इंतेजाम पहले से करते है सभी देशो व प्रदेशो के सर्वधर्म के मानने वाले हज़रत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी में आस्था व अकीदत रखते है।
अतः महोदय से अनुरोध है कि सभी की आस्थाओ व अक़ीदतो को मद्देनजर रखते हुए जनहित में सर्व धर्म सद्भावना को मद्देनजर रखते हुए अति सीघ्र गाइड लाइन जारी करने की कृपा करें।देश व दुनिया के लोग आपकी गाइड लाइन का बड़ी बेशब्री से इंतजार कर रहे।