देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता से गैंग रेप की घटना के आरोपियों को 24 घण्टे में पकड़ने के लिये  डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने दिया निर्देश,,,।

देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता से गैंग रेप की घटना के आरोपियों को 24 घण्टे में पकड़ने के लिये  डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने दिया निर्देश,,,।
देहरादून।
अनवर राणा।
सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता के साथ गैंगरेप होने की घटना से देहरादून पुलिस में हड़कम्प मच गया।पीड़ित महिला ने किसी तरह देर शाम सहसपुर थाना पहुंचकर रेप होने का आरोप लगाया है।विवाहिता के अनुसार सेलाकुई सहसपुर पुल के नीचे उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।शनिवार शाम को घटना के बाद महिला किसी तरह थाना सहसपुर पहुंची ओर पुलिस को आप बीती बताई उसने रेप करने वालो को पहचान ने से भी मना किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुवे सूचना मिलते ही डीआईजी अरुण मोहन जोशी व एस पी परमेन्द्र डोबाल मोके पर पहुंचे।डीआईजी ने मामले की जानकारी लेते हुवे घटना स्थल का निरीक्षण भी किया ।एस एस पी देहरादून ने मामले को गम्भीरता से लेने व 24 घण्टे में आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये। एस पी परमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही कर रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजिकृत कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दे दिये गये हैं।

उत्तराखंड