उर्स सम्पन कराने हेतु आयोजको द्वारा दी गयी निम्न भ्रामक जानकारी से उर्स पर मंडरा रहे संकट के बादल,,,,,,।

उर्स सम्पन कराने हेतु आयोजको द्वारा दी गयी निम्न भ्रामक जानकारी से उर्स पर मंडरा रहे संकट के बादल,,,,,,।

*उर्स सम्पन कराने हेतु आयोजको द्वारा दी गयी निम्न भ्रामक जानकारी से उर्स पर मंडरा रहे संकट के बादल,,,,,,।*

*जिला अधिकारी हरिद्वार ने कहा कि सोशियल डिस्टनसिंग व गाइडलाइन का सख्ती से किया जाएगा पालन साथ ही दो दिन की अवधि के अंदर उर्स आयोजन के सम्बन्ध में उर्स आयोजको को कोविड-19 को दृष्टि में रखते हुये ग्रह मंत्रालय की अनलॉक 5 की गाइडलाइन का पालन के साथ उर्स सम्पन कराने की विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के दिये आदेश,,,,।*

*उर्स मीटिंग में स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवीयो को रखा गया दूर,,,,उर्स की जमीन को कब्जाने वाले क्यों रहे मौजूद,,,,,चर्चा ।*

*आयोजकों की तरफ से जिला अधिकारी को आखिर क्यों दी गयी भ्रामक जानकारी , पार्किंग स्थान होने व उर्स की 12व 13 तारीख को लगभग पांच लाख जायरीनों की भीड़ जमा होने को क्यो छिपाया गया क्षेत्र में चर्चा,,,।*

*दरगाह पर 22 सफाई कर्मी व इससे अधिक नगर पंचायत कलियर में सफाई कर्मी होने के बावजूद समय रहते उर्स व डेंगू एवम कोरोना के चलते दरगाह क्षेत्र से अभी तक नालो को नही किया गया साफ,,,,।*

*उर्स आयोजक 50 सफाई कर्मी होने व 50 अन्य कर्मी दरगाह तथा 9 पूर्व में हटाये गये कर्मियों के होने के बावजूद उर्स के समय लगभग सफाई ठेका दरगाह दान के 10 लाख अलग से निकाल कर हर साल क्यों डकारना चाहते है आयोजक ,,,,,क्या अधिकारी लेंगे संज्ञान,,,,।*

*विवादित प्लाट में अस्थाई मार्किट व होटल आदि प्रतिष्ठान झूला,सर्कस लगाकर इतनी भीड़ के लिये सोशियल डिस्टेन्स की कौन सी जगह है आयोजको के पास,,,,।*

रुड़की।
*अनवर राणा।*

जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पिरान कलियर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों एवं पिरान कलियर मेले के आयोजकों से पूर्व वर्षों में मेले में आने वाले प्रतिदिन कुल श्रद्धालुओं की संख्या, किन-किन माध्यमों से जैसे-रेल, बस, हवाई जहाज, अपने निजी साधनों से श्रद्धालु आते हैं, मेले में प्रवेश के लिये पास आदि की क्या व्यवस्था होती थी, पार्किंग की क्या व्यवस्था है, बिजली, पानी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने भ्रामक जानकारी देते हुवे बताया कि पूर्व वर्षों में मुख्य आयोजन के समय लगभग एक लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आते थे,लेकिन उर्स की मैन तारीखों में लगभग पांच लाख जायरीनों की भीड़ को छुपाया गया है । यह मेला लगभग 15 दिन या उससे अधिक लगता है जबकि उर्स सिर्फ तीन या चार दिन ही चलता है बाकी तो लोकल लोग समान वगेरा खरीदने व सर्कस झूला आदि मनोरंजन के लिये रहते रोजाना यह बात भी जिला अधिकारी से आयोजको ने छिपाई है जिसका दुष्परिणाम साबित होने की आशंका उतपन भी हो सकती । झूला, घोड़ा गाड़ी आदि के लिये टेण्डर किये जाते हैं। पार्किंग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि यहां पार्किंग के लिये काफी स्थान है जबकि कोई स्थान पार्किंग के लिये सुरक्षित नही है बल्कि उर्स में आने वाली अधिकतर गाड़िया सड़को पर ही दो दिन खड़ी की जाती है ठेकेदार के द्वारा । पदाधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर जायरिन बाहर से आते हैं।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का वेब पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करनी होगी।जिला
अधिकारी
सी0 रविशंकर ने कोविड-19 का जिक्र करते हुये कहा कि मेले के आयोजन के लिये हमें भारत सरकार द्वारा कोविड-19 हेतु जारी गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। इतनी बड़ी तादात में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रबन्धन काफी मुश्किल है, क्योंकि जितनी ज्यादा संख्या में लोग आयेंगे उनके संक्रमित होने की आशंका उतनी ही ज्यादा होगी। हमें इसमें सोशल डिस्टिेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का वेब पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करनी होगी।रजिस्टेªशन के लिये 72 घण्टे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट ही मान्य होगी ताकि पोर्टल पर अधिक लोड न पड़े। मेले मेें प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था आवश्यक होगी। इसके अतिरिक्त पूरे मेले परिसर में सेनेटाइजिंग की व्यवस्था करनी होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं पिरान कलियर मेले से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो दिन के भीतर मेले के आयोजन के सम्बन्ध में कोविड-19 को दृष्टि में रखते हुये एक विस्तृत योजना सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुये प्रस्तुत करें।बैठक में नमामि बसंल, संयुक्त मजिस्ट्रेट, श्री आलोक बनवान, सहायक महाप्रबन्धक, रोडवेज, विनोद कुमार श्रेय, इओ नगर पंचायत, श्री राजीव सैनी एक्सईएन, जल संस्थान, श्री अम्बिका यादव, एसडीओ, रूड़की, एसओ पिरान कलियर, श्री परवेज आलम दरगाह प्रबन्धक अन्य अधिकारी व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

उत्तराखंड