मास्टर हारून प्रबंधक बन आठ साल की तपस्या के बाद पहुंचे दरगाह कार्यालय,,,,।

मास्टर हारून प्रबंधक बन आठ साल की तपस्या के बाद पहुंचे दरगाह कार्यालय,,,,।

मास्टर हारून प्रबंधक बन आठ साल की तपस्या के बाद पहुंचे दरगाह कार्यालय,,,,।
कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह साबिर कार्यालय प्रबंधक के पद पर तैनात होने को लेकर जिला प्रशासन के अधीन अन्य विभागों के कार्मिक कठिन मेहनत व सिफारिशों के माध्यम से तैनाती के लिये प्रयासरत रहते है।जबकि जिला प्रशासन के अधीन चल रही दरगाह कलियर पर ज्यादातर प्रबंधक प्रशासनिक विभाग कलेक्ट्रेट से ही तैनात रहे है ओर उनके समय में दरगाह कार्यालय की व्यवस्था भी दरुस्त रही है।लेकिन शाम दाम दण्ड भेद की मार्फ़त जब से अन्य विभागों के प्रबंधक आने शुरू हुवे तभी से यहां अव्यवस्था व दरगाह की आय को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।काफी समय की गहमा गहमी के बाद शिक्षा विभाग के अध्यापक हारून को जल संस्थान के जे ई परवेज को हटाकर प्रबंधक पद पर तैनात किया गया है।मंगलवार को नवनियुक्त प्रबंधक हारून ने समर्थक इरशाद खान व अन्य साथियो के साथ कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया ओर अपना कार्यभार शुरू किया है।प्रबंधक का कहना है कि दरगाह हित में सभी कार्यो को पारदर्शिता से अंजाम दिया जायेगा,दरगाह के नुकसान को हरगिज बर्दास्त नही किया जायेगा।

उत्तराखंड