ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उर्स साबिर को सकुशल सम्पन कराने के लिये गाइडलाइन का पालन कराने के प्रबंधक व सुपरवाइजरों को दिये दिशा निर्देश ,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उर्स साबिर को सकुशल सम्पन कराने के लिये गाइडलाइन का पालन कराने के प्रबंधक व सुपरवाइजरों को दिये दिशा निर्देश ,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उर्स साबिर को सकुशल सम्पन कराने के लिये गाइडलाइन का पालन कराने के प्रबंधक व सुपरवाइजरों को दिये दिशा निर्देश ,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स की तैयारियों को लेकर कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुवे रश्म अदा कराने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने दरगाह कार्यालय स्टाफ के साथ मीटिंग कर भीड़ न जुटाने के दिशा निर्देश कर्मचारियों को दिये।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने बुधवार को स्टाफ के साथ मीटिंग कर साफ व सख्त दिशा निर्देश दरगाह कार्यालय स्टाफ को जारी कर कहा कि कोविड 19 की गाइड लाइन का हर हाल में पालन किया जायेगा अगर कहीं पर किसी भी तरफ से चूक पाई गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही तय है। मीटिंग में टी ओ रुड़की,दरगाह प्रबंधक हारून,सुपरवाइजर /अकाउंटेंट राव सारिक,इंतखाब,असलम कुरेशी,अफजाल,हारून,सिकन्दर आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड