कलियर विधायक बना तो जनता के विसवास व प्यार को कम नही होने दूंगा,,,। सफक्कत के लड़ने से बढ़ सकती है विधायक फुरकान की मुश्किल,,,,।

कलियर विधायक बना तो जनता के विसवास व प्यार को कम नही होने दूंगा,,,। सफक्कत के लड़ने से बढ़ सकती है विधायक फुरकान की मुश्किल,,,,।

कलियर विधायक बना तो जनता के विसवास व प्यार को कम नही होने दूंगा,,,।
सफक्कत के लड़ने से बढ़ सकती है विधायक फुरकान की मुश्किल,,,,।
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय ताल ठोंक चुके नगर पंचायत चेयरमैन के पुत्र सफक्कत अली प्रधान ने कहा है कि में पूरे विधान सभा क्षेत्र के लिये जाति वर्ग विशेष से ऊपर उठकर सेवा करूँगा,ओर विकास के उन मापदण्डो को पूरा करूँगा जो कलियर क्षेत्र में अभी तक नही हुवे है।उन्होंने कलियर की जनता से आह्वान किया कि में दो योजना प्रधान रहकर विकास कार्यो के कारण ही राष्ट्रपति पुरष्कार से समानित हुआ जो यहां की जनता की दुआ का ही असर है,अब नगर पंचायत चेयरमैन पद पर मेरे पिता को चुनाव जीता कर यहां की जनता ने जो प्यार दिया उसे कभी भी में भुला नही सकता।किसी की राजनीति व चुनाव पर फर्क पड़ने का जवाब उन्होंने बड़े सहज अंदाज में देते हुवे कहा कि पद व प्रतिष्ठा जनता का कार्य करने से मिलती है।

उत्तराखंड