अतिक्रमण के नाम पर कोरोना संकट से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों को उर्स के कारण न हटायें अधिकारी,,,,विधायक फुरकान

अतिक्रमण के नाम पर कोरोना संकट से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों को उर्स के कारण न हटायें अधिकारी,,,,विधायक फुरकान

अतिक्रमण के नाम पर कोरोना संकट से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों को उर्स के कारण न हटायें अधिकारी,,,,विधायक फुरकान
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक उर्स सम्पन कराने में लगे अधिकारियों को स्थानीय विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि इस वर्ष बाहर से आने वाले अस्थाई दुकानदार भी बहुत कम ही आने की आसंका है, क्योंकि कोरोना के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलते डर भी रहे है ओर एहतियात भी बरत रहे है।विधायक फुरकान अहमद ने दरगाह प्रशासक/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल को पत्र लिखकर स्थानीय दुकानदारों की स्थिति से अवगत कराते हुवे मांग कि स्थानीय दुकानदार कोरोना के चलते चार पांच माह से मंदी कि मार झेल रहे है अब उर्स के समय कुछ आस बंधी है ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय दुकानदारों को न हटाया जाये क्योंकि बाहर के दुकानदार न आने से जायरीनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने इस वर्ष दुकानदारों की आर्थिक स्थिति व उर्स की अवधि में कम समय रहने के कारण अतिक्रमण हटाने में छूट की मांग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से की है।

उत्तराखंड