गाइडलाइन व सोशियल डिस्टेन्स का अनुपल कराने के लिये प्रशासन व पुलिस सख्त,,,। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला व मेला इंचार्ज अजय सिंह की जोड़ी उर्स की सुरक्षा व्यवस्था को करने में लगे चाकचौबंद,,,।

गाइडलाइन व सोशियल डिस्टेन्स का अनुपल कराने के लिये प्रशासन व पुलिस सख्त,,,। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला व मेला इंचार्ज अजय सिंह की जोड़ी उर्स की सुरक्षा व्यवस्था को करने में लगे चाकचौबंद,,,।

गाइडलाइन व सोशियल डिस्टेन्स का अनुपल कराने के लिये प्रशासन व पुलिस सख्त,,,।
थाना प्रभारी जगमोहन रमोला व मेला इंचार्ज अजय सिंह की जोड़ी उर्स की सुरक्षा व्यवस्था को करने में लगे चाकचौबंद,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के 752 वे उर्स को सकुशल सम्पन कराने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस विभाग कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है।ऐसी लिये कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ थाना पुलिस व उर्स पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।उर्स की पहली रस्म मेहंदी डोरी में अव्यवस्था व गाइडलाइन का उलंघन करने वाले 10 नामजद व 180 के लगभग अज्ञात लोगो के खिलाफ कोविड 19 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही की है।क्योंकि मेहंदी डोरी की रस्म में कोविड की गाइडलाइन का उलंघन की वीडियो व समाचार प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुवे स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया था की ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जानी जरूरी है।थाना प्रभारी जगमोहन रमोला व मेला इंचार्ज अजय सिंह दोनों ही कलियर क्षेत्र से वाकिफ होने के साथ ही उर्स को सकुशल सम्पन कराने का अनुभव रखते है।दोनों ही अधिकारियों का कहना है कि उर्स सकुशल सम्पन कराने के लिये थाना पुलिस व मेला पुलिस ततपरता से कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि किसी को भी गाइडलाइन का उलंघन करने की इजाजत नही होगी।

उत्तराखंड