उत्तराखंड सरकार द्वारा समय की पाबंदी के बावजूद  नगरवासी आतिशबाजी करने से खुद को  रोक नही पाये,,,।।

उत्तराखंड सरकार द्वारा समय की पाबंदी के बावजूद नगरवासी आतिशबाजी करने से खुद को रोक नही पाये,,,।।

सरकार और कोर्ट की पाबंदी के बावजूद रात भर चली आतिशबाजी

रुड़की

  1. सरकार और कोर्ट की पाबंदी के बावजूद रात भर चली आतिशबाजी से प्रदूषण से हवा जहरीली होती गई।जैसे कि उत्तराखंड सहित कई राज्यों ने आतिशबाजी के चलते हवा के खराब होने की आशंका को देखते हुए समय सीमा निर्धारित की थी,किंतु उसके बावजूद दीपावली के पावन अवसर पर आतिशबाजी कम नहीं हुई।देर रात तक दीपावली पर आतिशबाजी की वजह से हवा धुंधली होती दिखाई दी।पटाखों के धुएं से यहां की वायु गुणवत्ता खराब हुई।नगर में पटाखों के बजाने और उसके समय पर उत्तराखंड सरकार द्वारा समय की पाबंदी की गई थी,बावजूद इसके नगरवासी आतिशबाजी करने से खुद को नहीं रोक पाए।इसका परिणाम हवा की खराब गुणवत्ता के रूप में लोगों के सामने देखने को मिला।प्रदूषण के प्रकोप से बचने के लिए लगातार जनता को सरकार द्वारा जागरूक करने के बाद भी आतिशबाजी का नजारा नगर में बड़े पैमाने पर देखने को मिला।
उत्तराखंड