चौकी इंचार्ज इमली खेड़ा अजय शाह ने चोरी की घटनाओ के मद्देनजर शुरू की कार्यवाही,,,,।
जल्द अज्ञात चोरों द्वारा की गयी चोरी की घटनाओ का किया जाएगा पर्दाफास,,,जगमोहन रमोला
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
थाना पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस हुई ग्राम बेडपुर चौराहा स्थित हार्डवेयर के गोदाम व ट्यूवेल की मोटर चोरी की घटना को थाना पुलिस व चौकी इमलीखेड़ा पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुवे जांच शुरू कर दी है।चौकी इंचार्ज अजय शाह ने दोनों ही घटना स्थल का मोके पर पहुंचकर बारीकी से जांच प्रारम्भ कर दी है।उन्होंने बताया कि अभी पुलिस जांचकर रही है।थाना प्रभारी जगमोहन रमोला का कहना है कि हर किम्मति पर चोरों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी,किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।