अलीशा ट्रेडर्स बेडपुर चौक स्थित हार्डवेयर के गोदाम के ताले तोड़कर देर रात्रि 10 लाख के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ,सी सी टी वी कैमरे की डीबीआर एलसीडी भी चोर ले गये साथ,पुलिस जांच में जुटी,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा भगवानपुर मार्ग स्थित हार्ड वेयर के दो गोदामो से बीती रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा लाखो रुपये का समान चोरी कर लेने से हड़कंप मच गया। पीड़ित को चोरी की घटना पता शाम 5 बजे लगा जब एक ग्राहक उसकी दुकान में समान लेने के लिए आया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार पीरपुरा गांव निवासी इंतजार की बेडपुर चौक स्थित अलीशा ट्रेडर्स हार्ड वेयर की दुकान है, वही पास में ही इसके दो गोदाम है जिनमे हार्ड वेयर का समान भरा हुआ है, पीड़ित इंतजार ने बताया कि देर रात्रि में उसके गोदामो के ताले तोड़कर गोदाम से हार्ड वेयर का समान जिसमें समर सेविल के बड़े मोटर, पेंट का समान, गिजर, पंखे, कन्सिलट, कॉपर के तारों के मंडल, गेस वाले गीजर, आदि समान चोरी कर लिया गया है।चोरो द्वारा गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर एलसीडी, बेटरा इन्वेंटर भी साथ ले गए है, पीड़ित ने बताया कि दो बार पहले भी उसके गोदाम में चोरी हो चुकी है, चोरी हुआ समान की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज़ कर दी है।