अज्ञात चोरों द्वारा विधुत उपकरण पर एक माह में चार चोरी की घटनाओ को दिया अंजाम,,,इमली खेड़ा पुलिस जांच में जुटी,,,।

अज्ञात चोरों द्वारा विधुत उपकरण पर एक माह में चार चोरी की घटनाओ को दिया अंजाम,,,इमली खेड़ा पुलिस जांच में जुटी,,,।

अज्ञात चोरों द्वारा विधुत उपकरण पर एक माह में चार चोरी की घटनाओ को दिया अंजाम,,,इमली खेड़ा पुलिस जांच में जुटी,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र की इमली खेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेडपुर के किसानों के खेत पर रखे विधुत उपकरण,ट्रांसफार्मर,विधुत मोटर आदि पर एक माह में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चौथी घटना आयी सामने।पूर्व में लगभग एक माह पूर्व कुर्बान आदि के खेत पर कलियर सोहलपुर मार्ग पर बेडपुर चोक पुलिस चेक पोस्ट से मात्र 50 मिटर की दूरी पर रखे ट्रांसफार्मर को चोरों द्वारा खंगाला गया,वही भारत धर्म कांटा में अंदर रखी गुल्लक मस्जिद के दान के पैसों की भरी लगभग 35000 रुपये की नगदी पर हैट साफ किया ओर मुर्तजा के स्मरसेविल का मोटर उतारा गया वही आज रात अनवर राणा के खेत पर रखा विधुत मोटर 10000 रुपये किम्मत को अज्ञात चोरों के द्वारा उठा लिया गया है जबकि आश्चर्य की बात यह है कि धर्मकांटा पर हर वक्त आदमी रहता है ओर लकड़ी की कटिंग मशीन पर भी लेवर हर समय मौजूद रहती है।ऐसे में लगातार चौथी घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दी है।क्योंकि बेडपुर चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट से 50 मीटर दूरी पर लगातार अज्ञात चोरों द्वारा बेखोफ घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।पीड़ित किसान के द्वारा इमलीखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर देकर घटना की जांचकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है।चौकी इंचार्ज अजय शाह का कहना के कि घटना की जांचकर अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस जांच में जुटी है ,जल्द ही घटनाओ का खुलासा किया जायेगा।

उत्तराखंड