कलियर पुलिस ने इमली खेड़ा, धनोरी,आदि अस्त थाना क्षेत्र में मास्क परमानेंट लगाने के लिये नागरिकों को किया जागरूक,,,,।

कलियर पुलिस ने इमली खेड़ा, धनोरी,आदि अस्त थाना क्षेत्र में मास्क परमानेंट लगाने के लिये नागरिकों को किया जागरूक,,,,।

कलियर पुलिस ने इमली खेड़ा, धनोरी,आदि अस्त थाना क्षेत्र में मास्क परमानेंट लगाने के लिये नागरिकों को किया जागरूक,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
समस्त भारत वर्ष में कोरोना के बढ़ते कहर की रोक थाम के लिये सुटकेश की दृष्टि से मास्क को अनिवार्य लगाने के आदेश शासन प्रशासन की तरफ से मिलते ही कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया।थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाजारों को रात्रि 8 बजे के बाद खोलने की अनुमति नही है साथ ही दरगाह पर भीड़ नही लगाई जाएगी ओर सभी लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना जरूरी है अन्यथा पुलिस चालान की प्रकिया को अमल में लाएगी।

उत्तराखंड