कलियर पीपल चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मास्क व सेनिटाइजर बांट कर जनता को किया जागरूक,,,।

कलियर पीपल चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मास्क व सेनिटाइजर बांट कर जनता को किया जागरूक,,,।

कलियर पीपल चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मास्क व सेनिटाइजर बांट कर जनता को किया जागरूक,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
देश मे बढ़ते कोरोना बीमारी के प्रकोप से बचने के लिये समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष मौसम अली व पूर्व प्रतियासी नगर पंचायत हाजी खालिद ने कलियर स्थित पीपल चौक पर जनता को मास्क व सेनेटाइजर बांटकर जागरूक किया।उन्होंने इस मौके पर कहा कि जो उपाय सरकारों द्वारा कोरोना से बचने के लिये बनाये है उनपर जनता को अमल करना चाहिये इसी में हम सब की भलाई है।वरिष्ठ समाजवादी नेता हाजी खालिद ने इस मौके पर जनता को जागरूक करते हुवे कहा कि कोरोना एक लाईलाज बीमारी है,इससे पूरी तरह सतर्कता बरतने की जरूरत है।इस मौके पर वकार सिद्दीकी,अजीज चौधरी,इकराम,sayan,शारुख,मुमताज,मोहसिन आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड