*सभासद के सराहनीय कार्य की हो रही प्रसंशा*
सभासद दानिश ने लावारिश जायरीनों की आकस्मिक म्रत्यु होने पर दाह संस्कार की अनुमति की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से की मांग,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह पिरान कलियर पर देश विदेश से जायरीन अपनी मन्नत मुराद के लिये लाखो की तादाद में आते है।करोड़ो की प्रतिवर्ष आमदनी वाली कलियर दरगाह पर जायरीन या किसी हाजिरी वाले की आकस्मिक म्रत्यु होने के उपरांत कोई इंतजाम उसके दाह संस्कार के लिये नही है। अक़ीददत मन्द लोगो द्वारा कई बार दरगाह प्रशासक/जिला प्रशासन से की गयी है,लेकिन यहां पर मर्त जायरीन को दफन करने के लिये चंदा इकठ्ठा कर ही दाह संस्कार हो पता है ओर दरगाह प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नही किया गया है।अब नगर पंचायत कलियर के सभासद दानिश साबरी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल को पत्र देकर मांग की है कि या तो दरगाह प्रशासन लावारिस मृतको के दाह संस्कार का इंतजाम करे या फिर स्वयम सभासद दानिस सबरी के द्वारा इस कार्य को करने की अनुमति प्रदान की जाय।अब देखना यह है कि दरगाह प्रशासन इस कार्य को अंजाम देता है या सभासद की मांग पर अनुमति दी जाती है।