रामपुर चुंगी से बाईपास रोड़ निकालने की विधायक हाजी फुरकान की कई सालों की मेहनत रंग लायी,,,क्षेत्रीय जनता में हो रही खुशी,,,,।

रामपुर चुंगी से बाईपास रोड़ निकालने की विधायक हाजी फुरकान की कई सालों की मेहनत रंग लायी,,,क्षेत्रीय जनता में हो रही खुशी,,,,।

रामपुर चुंगी से बाईपास रोड़ निकालने की विधायक हाजी फुरकान की कई सालों की मेहनत रंग लायी,,,क्षेत्रीय जनता में हो रही खुशी,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
विधायक हाजी फुरकान अहमद के द्वारा विधान सभा कलियर क्षेत्र के लिये जो विकास कार्य किये गये उनको लेकर लोगो मे खुशी हो रही है।वही लगभग पांच साल पूर्व रामपुर चुंगी से नागल गांव की ओर बाईपास निकालने के लिये उन्होंने जो प्रयास किये अब सिरे चढ़ते दिखाई दे रहे है।रामपुर चुंगी से बाइपास का कार्य सोलानी नदी का पुल बनने के लिये अधर में लटका हुआ था,जिसपर अब कार्य प्रारंभ हो चुका है,जो लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।जिसके लिये क्षेत्र की जनता ने स्थानीय विधायक हाजी फुरकान अहमद के इस कदम की चारो तरफ प्रसंशा हो रही है

उत्तराखंड