उत्तराखण्ड के डी जी पी अशोक कुमार ने चार्ज सम्भालते ही सुनाया फरमान ,थाने व चौकियों में पीड़ित की शिकायत न सुनने वाले थानेदारों होंगे हर सूरत में दण्डित,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड के नये डीजीपी बने अशोक कुमार ने निवर्तमान डीजी पी अनिल रतूड़ी से विधिवत कार्यभार सम्भालते ही अपनी प्रार्थमिकता बताते हुवे कहा कि थेन व चौकियों में पीड़ित की शिकायत को गम्भीरते से न लेने वाले थानेदार व चौकी प्रभारियों को हर हाल में दण्डित किया जाएगा।सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सबसे बड़ी चुनोती विभिन मामलों में पीड़ित को समय पर इंसाफ मिलना चाहिये।उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मुख्यालय को शिकायत मिली कि पीड़ित को इंसाफ नही मिल रहा है तो हरहाल में कार्यवाही सम्बन्धित के खिलाफ की जायेगी।उन्होंने कहा कि आमजन को एक बेहतर पुलिसिंग देने की दशा में वह सबसे ज्यादा प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक थाने में एक महिला कॉन्स्टेबल व सब इंस्पेक्टर की तैनाती अनिवार्य रूप से की जायेगी,ताकि बेजीझक महिलाओं को न्याय उपलब्ध हो सके।पुलिस विभाग को सत प्रतिशत पारदर्शी बनाया जाने की बात कही गयी।