हज चेयरमैन समीम आलम ने प्रेसवार्ता में तदर्थ कर्मचारी मो0 अली द्वारा खादिम उल हुज्जाज 2019 में शिरकत करने के लिये पर कार्यवाही के सवाल पर आपा खोया,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
हज हाउस स्थित सभागार में हज चेयरमैन सामिल आलम ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी हज यात्रा में सामिल हाजियो की सुविधाओ के बारे में जानकारी देते हुवे बताया की कोरोना वायरस के चलते हज यात्रा स्थिगित करने पड़ी थी।सभी हाजियो की धनराशि व पास्पोर्ड़ वापिस किये जा चुके।उन्होंने बताया कि इस बार हज यात्रा पर जाने वाले हाजियो की नये सिरे से फॉर्म भरकर कुरहांदाजी की जाएगी।जिसके लिये अंतिम तारिक 10 दिसम्बर तय की गयी ।राज्य हज कमेटी का प्रयास है कि ऑलइंडिया हज कमेटी से प्रयास है कि अंतिम तारिक बढ़ाई जाये।प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार अनवर राणा द्वारा किये गये सवाल को लेकर सभी सदस्यों और अधिकारी व कर्मचारियों के समक्ष हज कमेटी चेयरमैन ने आप इस कदर खोया की वो तू तड़ाक व असंवैधानिक शब्दो से पत्रकार पर लालपिला होने लगे,तभी पत्रकार द्वारा चेयरमैन हज कमेटी से सिर्फ यह सवाल किया गया कि चर्चा यह है कि आपके सपुत्र नदीम आलम को वख्फ बोर्ड कार्यालय में लीगल एडवाइजर बनाने के बाद से ही खादिम उल हुज्जाज के रूप में नियम विरुद्ध सामिल हुवे राजकीय वख्फ इंस्पेक्टर मो0 अली के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है।बस इस सवाल पर हज चेयरमैन आप खो बैठे।ओर दोनों तरफ से नोक झोंक हो गयी।जबकि अधिशासी अधिकारी मो0 मिशम ने पत्रकार के सवाल पर कहा कि मो0 अली को हज विभाग द्वारा तीन नोटिस देकर सरकार के पैसे को जमा करने की मांग की गयी है ओर प्रकिर्या चल रही है।