महिला पीआरडी की पुलिस को दी तहरीर पर मारपीट करने वाले फर्जी खादिम इमरान के खिलाफ किया जा रहा मुकदमा दर्ज,,,हारून प्रबंधक दरगाह

महिला पीआरडी की पुलिस को दी तहरीर पर मारपीट करने वाले फर्जी खादिम इमरान के खिलाफ किया जा रहा मुकदमा दर्ज,,,हारून प्रबंधक दरगाह

महिला पीआरडी की पुलिस को दी तहरीर पर मारपीट करने वाले फर्जी खादिम इमरान के खिलाफ किया जा रहा मुकदमा दर्ज,,,हारून प्रबंधक दरगाह
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।

कलियर दरगाह साबिर पाक में एक पीआरडी महिला कर्मचारी लम्बे समय से ड्यूटी पर तैनात है,गुरुवार को महिला पीआरडी कर्मचारी अपनी ड्यूटी दरगाह परिसर में कर रही थी इसी दौरान महमूदपुर निवासी एक फर्जी खादिम नामक व्यक्ति को दरगाह में खड़े होकर अवैध वसूली करने से रोकने पर उसे बाहर जाने को कहा तो उक्त इमरान नामक फर्जी खादिम आग बबूला हो गया उक्त व्यक्ति ने पीआरडी महिला कर्मचारी के साथ गाली गलौच के साथ धक्का मुक्की कर उसे नीचे गिरा दिया,और इस दौरान उसकी नाम प्लेट भी तोड़ दी, जिसका महिला कर्मचारी ने विरोध किया तो उक्त व्यक्ति महिला कर्मचारी को देख लेने और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया है, पीआरडी कर्मचारी का शोर सुनकर आसपास के लोग मोके पर पहुँचे तो मारपीट करने वाला व्यक्ति वहां से फरार हो गया है, आरोप है कि मारपीट करने वाले व्यक्ति आए दिन दरगाह खड़ा होकर जायरीनों से अवैध वसूली करता रहा है, पूर्व में भी वक्फ बोर्ड सीईओ अहमद इकबाल द्वारा ऐसे ही दस लोगो को चिन्हित कर करवाई करने को कहा गया था जिसमे उक्त व्यक्ति का नाम भी शामिल था,महिला पीआरडी जवान फर्मिदा राव ने पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की है।

उत्तराखंड