किसानों के समर्थन में कलियर में भारत बन्द का असर रहा बेअसर , क्षेत्र में कॉंग्रेस के समर्थन का असर नदारद,क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमद बेडपुर चौराहे पर करेंगे प्रदर्शन,,,पुलिस सतर्क,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गये तीन काले कानूनों के विरुद्ध में देश भर के किसान दिल्ली की सीमाओं को सील कर रहे है,तो वहीं देश भर की विपक्षी पार्टीयो द्वारा किसानों के समर्थन में 8 दिसम्बर को भारत बन्द कर विरोध जताने का फैसला लिया था। मुख्य विपक्षी पार्टी कॉंग्रेस,सपा,बहुजन समाज आदि कई पार्टीयो के मुख्याओ ने अपने समर्थकों को भारत बन्द का समर्थन कर बाजार,पेट्रोल पम्प,ट्रांसपोर्ट आदि सभी प्रकार की सुविधाओ को बन्द कर किसानों का समर्थन किया था।लेकिन पिरान कलियर विधान सभा क्षेत्र से कॉंग्रेस विधायक होने के बावजूद आज भारत बन्द का असर नही दिखाई दिया, कलियर के बाजार सुबह से ही रोजाना की तरह खुले रहे।जबकि बेडपुर स्थित पेट्रोल पम्प स्थित अपने कार्यालय पर बैठकर भारत बन्द को समर्थन करने की अपने समर्थकों से पुरजोर अपील करते रहे। विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि हम किसानों के समर्थन में बेडपुर चौराहे पर केंद्र सरकार द्वारा थोपे गये काले कानूनो का विरोध करेंगे। स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी जगमोहन रमोला के नेतृत्व में सुबह से ही किसी अनहोनी के मद्देनजर सजग व ततपरता से लगा हुआ है।