सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीपल चौक पर इकट्ठे होकर किया केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,,,।
पिरान कलियर
अनवर राणा।
आज भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के आवाहन व प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल शिन्दे व बड़े भाई महक सिंह मैं विधानसभा अध्यक्ष नीरज के आदेशानुसार आज भीम आर्मी पिरान कलियर में किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया प्रदर्शन में भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीपल चौक पर इकट्ठे होकर ट्रैक्टर पर चढ़कर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पिरान कलियर में पदयात्रा की
साथ ही नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी की तरफ से यह भी ऐलान किया कि यदि किसी भी गरीब शोषित वर्ग के साथ सरकार द्वारा किसी तरह की ना इंसाफी की जाएगी तो भीम आर्मी अपनी पूरी ताकत के साथ उसके साथ खड़ी है प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार वरिष्ठ कार्यकर्ता राशिद अली नगर प्रभारी अमन साबरी नगर उप प्रभारी साजिम मलिक सभासद दानिश साबरी सभासद गुलफाम साबरी आजाद अली सद्दाम भाई ताविश राणा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे