नगर पंचायत को गर्क पंचायत में तब्दील करने पर आमदा अधिशासी अधिकारी,,,। ईओ के कार्यालय में न बैठने से ठेकेदार से लेकर हर आदमी व जनता परेशान,,,,।

नगर पंचायत को गर्क पंचायत में तब्दील करने पर आमदा अधिशासी अधिकारी,,,। ईओ के कार्यालय में न बैठने से ठेकेदार से लेकर हर आदमी व जनता परेशान,,,,।

नगर पंचायत को गर्क पंचायत में तब्दील करने पर आमदा अधिशासी अधिकारी,,,।
ईओ के कार्यालय में न बैठने से ठेकेदार से लेकर हर आदमी व जनता परेशान,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
प्रदेश की निवर्तमान कॉंग्रेस सरकार के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय कॉंग्रेस विधायक हाजी फुरकान की जिद पर यहां के चहुमुखी विकास के लिये चार बेडपुर,कलियर,मुक़र्बपुर,महमूदपुर ग्राम पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत में तब्दील किया गया था।लेकिन जब से यह क्षेत्र नगर का रूप धारण व मौजूद अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति हुई नगर पंचायत क्षेत्र का गरीब अमीर व व्यापारी से लेकर ठेकेदारों तक अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय द्वारा नगर पंचायत से नदारत रहने से बदहाली व बर्बादी के कगार पर है। नगर पंचायत के सीसीटीवी केमरे चेक किये जाये तो पता चलेगा एक वर्ष में कितनी बार ईओ महोदय ऑफिस में पधारे है।जनता व नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगो व भुगतान के लिये ठेकेदारों को भी लगातार गोली देते आ रहे है, हद तो तब हो गयी जब 30 लाख रुपये सरकारी धन निर्धन व गरीब लोगो के घरों में लेट्रिन का पैसा खाते में होने के बावजूद ईओ महोदय पात्रता के चयन अभ्यर्थी लोगो को नही दे पा रहे है ओर कलियर नगर पंचायत में आज भी बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच करने को मजबूर है।मौजूद नगर पंचायत अधिकारी गोली देने में इतने माहिर हो चुके है कि जनता व जनप्रतिनिधियों को तो क्या वो मीडिया द्वारा फोन रिसीव करने पर भी मीटिंग में बताकर गोली देने से बाज नही आते चाहे रात ही क्यों न हो। अब ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत कलियर को स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त करने का सपना भी सपना ही रहेगा।

उत्तराखंड