सांसद हाजी फजलुर्रहमान नें लिखी केंद्र सरकार को चिट्ठी।*  भारत सरकार कृषि बिलों को तुरंत ले वापस ,,,,हाजी फजलुर्रहमान

सांसद हाजी फजलुर्रहमान नें लिखी केंद्र सरकार को चिट्ठी।* भारत सरकार कृषि बिलों को तुरंत ले वापस ,,,,हाजी फजलुर्रहमान

सांसद हाजी फजलुर्रहमान नें लिखी केंद्र सरकार को चिट्ठी।*

भारत सरकार कृषि बिलों को तुरंत ले वापस ,,,,हाजी फजलुर्रहमान

सहारनपुर।

अनवर राणा

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा ओर कहा कि किसानों की मांगों पर विचार करना देशहित व जनहित में है, संसद में विपक्ष की आपत्तियों व प्रतिक्रिया के बावजूद जल्दबाजी में पास कृषि बिल पास किया गया। बहुजन समाज पार्टी के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देशहित व जनहित में कृषि बिलों को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि किसानों की आवाज को नजर अंदाज करना बिलकुल भी सही नहीं है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि गत संसद सत्र में कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित तीन विधेयक संसद में लाये गए थे जिन पर प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया/आपत्तियां होने के बावजूद उन विधेयकों को जल्दबाजी में पारित कर माननीय राष्ट्रपति महोदय के हस्ताक्षरोप्रांत कानून बना दिया गया है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विनम्र अनुरोध करते हैं कि किसानों की समस्याओं एवं मांगों को दृष्टिगत रखते हुए कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित पारित किये गए कानूनों को वापस करने पर जनहित में विचार करने की कृपा करें।

 

उत्तराखंड