रुड़की/पिरान कलियर

ऑल इंडिया हज कमेटी ने हज यात्रा पर जाने वालों के लिए ऑनलाइन की अंतिम तिथि को 10 जनवरी तक बढ़ाया,,,,।

अनुमानित प्रति हाजी खर्च 3,44,809.40 रुपये होने की संभावना से यात्रियों की संख्या में आयेगी कमी ,,,,।

बड़बोले हज चेयरमैन के मुंह पर भाजपा सरकार का तमाचा,सप्ताह पूर्व हज हाउस स्थित प्रेस वार्ता में भ्र्ष्टाचार के मामले में कार्यवाही के सवाल पर खोया था आपा,,,

रुड़की/पिरान कलियर

अनवर राणा।

उत्तराखंड हज कमेटी के चेयरमैन शमीम आलम ने प्रेस नोट जारी करते हुये बताया कि 2021 में हज पर जाने वालो से ऑनलाईन आवेदन मांगे जा रहे हैं ,जिसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2020 तक थी । अब मुम्बई हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया है। जिससे कि हज पर जाने वाले को अधिक संख्या में आवेदन करने का मौका मिल सके।हज कमेटी के बड़बोले चेयरमैन ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी के चलते प्रदेश से बहुत कम संख्या में आवेदन आये हैं।  इस सम्बंध   में आहूत बड़बोले हज चेयरमैन ने सप्ताह पूर्व हज हाउस स्थित प्रेस वार्ता में भ्र्ष्टाचार के मामले में कार्यवाही के सवाल पर खोया था आपा,,,तक 577 कुल ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुये हैं। जो पिछले साल की भांति बहुत कम है। जिसमें अल्मोड़ा से 03, चम्पावत से 02, देहरादून से 119, हरिद्वार से 222, नैनीताल से 47, पौड़ी गढ़वाल से 10, टिहरी गढ़वाल से 03,उधम सिंह नगर से 172 ही ऑनलाइन हज आवेदन प्राप्त हुये हैं।हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई के सर्कुलर संख्या 03 दिनांक 10 दिसंबर 2020 के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिल्ली इम्बाकेशन प्वाइंट का अनुमानित प्रति हाजी खर्च 3,44,809.40 रुपये होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश