महापौर ने पत्रकार अनवर राणा को कोरोना योद्धा के रूप में स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित,,,,।
रुड़की।
देश भर में कोरोना महामारी के चलते लोकडॉउन के चलते जहां दानवीरों ने गरीब मजलूम लोगो की सेवा की ओर कोरोना महामारी से बचने के लिये जनता को जागरूक किया गया।वही देश के हालातो से रूबरू होकर सभी पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में योगदान दिया है।पत्रकारों के द्वारा किये गये जनहित व देशहित के कार्यो को भुलाया नही जा सकता क्योंकि जब सभी देशवासियों को अपनी जान बचाने के लिये मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था वही देश के पत्रकार सुबह से देर रात्रि तक गांव गली कस्बो शहरों में घूमकर लेखनी से देश की सेवा में लगे हुवे थे।रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल ने चो0 अनवर राणा पत्रकार को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया है।पत्रकार चो0 अनवर राणा ने मेयर व उसकी पूरी टीम को इस सम्मान के लिये शुक्रिया किया है।

उत्तराखंड