ड्यूटी चार्ट में बड़ी खामियां कर सीईओ वक्फ की गाइडलाइन के विरुद्ध अवैध उगाही कर प्रबंधक ने पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेशों को किया दरकिनार ,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह कार्यालय में सीओ वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा नियुक्ति पाये प्रबंधक हारून ने अवैध उगाही के चलते पूर्व प्रबंधकों को पछाड़ते हुवे पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित के आदेश को ताक पर रखते हुवे ड्यूटी चार्ट में जहां एक चर्चित कर्मचारी का नाम दरगाह के अंदर खड़ा होने के लिये लगाया गया है वहीं एक दूसरे कर्मचारी सय्याद उर्फ नट्टू का नाम भी डबल ड्यूटी में लगाया गया है।जानकारी के अनुसार प्रबंधक व उसके समक्ष कथित तीन अन्य प्रबंधकों ने यह सब गड़बड़ी अवैध उगाही के चलते की है।जबकि कोरोना काल मे सीईओ वख्फ की गाइडलाइन में भी ऐसा नही किया गया जैसा वर्तमान प्रबंधक व उसकी साथ आने वाली टीम के तीन अन्य कथित प्रबंधकों ने किया है।डयूटी चार्ट में भारी अनियमत्ता कर अवैध धन उगाही के चलते कुछ मनमर्जी के फैसले लिए गये है।प्रबंधक हारून का कहना है कि मुझे इस बात की जानकारी नही थी कि किसी कर्मचारी पर पूर्व में पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा भी अंदर के लिये बेन लगाया हुआ है।