बुजुर्ग कवि,शायर व भजन गायक इरशाद सेवक का लंबी बीमारी के बाद आज निधन,,,रुड़की नगर का लम्बे समय तक किया नाम रोशन,,,।

बुजुर्ग कवि,शायर व भजन गायक इरशाद सेवक का लंबी बीमारी के बाद आज निधन,,,रुड़की नगर का लम्बे समय तक किया नाम रोशन,,,।

 

बुजुर्ग कवि,शायर व भजन गायक इरशाद सेवक का लंबी बीमारी के बाद आज निधन,,,रुड़की नगर का लम्बे समय तक किया नाम रोशन,,,।

रुड़की।

नगर के बुजुर्ग कवि,शायर व भजन गायक इरशाद सेवक का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया।वे काफी समय से दमा के रोग से पीड़ित थे।लगभाग 75 वर्षीय इरशाद सेवक नगर के सभी धर्मों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों,जागरणों,जगरातों,कव्वालियों,मुशायरों तथा कवि सम्मेलनों में भाग लिया करते थे।वे कलियर शरीफ के बाबा गरीब शाह के मुरीद थे तथा संगीत की शिक्षा भी दिया करते थे।उनके निधन पर नगर के कवियों,बुद्धिजीवों व शायरों ने शोक व्यक्त किया है।उर्दू अकादमी उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने कहा कि स्वर्गीय सेवक हमारे नगर की गंगा जमुनी तहजीब के परिचायक थे,उनसे मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।मंगलौरी ने कहा कि कलियर उर्स हो या रामलीला अथवा जागरण का मंच,सभी जगह उनकी कला का जादू सर चढ़ कर बोलता था।मेयर गौरव गोयल व विधायक प्रदीप बत्रा के अलावा नगर के वरिष्ठ कवि नरेश राजवंशी, ओम प्रकाश नूर,किस्लय सैनी,सै.नफीसुल हसन,डा.नय्यर काजमी,इमरान देशभक्त,इनाम साबिर नाज़,अमजद उस्मानी,शशि कुमार सैनी,शाह विकार चिश्ती व लोजमो संयोजक सुभाष सैनी आदि ने स्वर्गीय सेवक को श्रद्धांजलि अर्पित की।आज दिन में दोपहर ईदगाह कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया।

उत्तराखंड