लावारिस मौत होने पर दरगाह से नही किया जाता कोई इंतजाम,सालियर निवासी जायरीन ने कफ़न के लिये दो थान किये दान,,,,
सभासद द्वारा की गयी घोषणा कफ़न दफन का पूरा खर्च उठाने की हुई हवाई साबित,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह पर आस्थावान व हाजिरी वाले लोगो की संख्या दिनपरतीं बढ़ती जा रही है,ओर दरगाह प्रशासन द्वारा ठंड के मौसम में जायरीनों की सहूलियत के लिये न तो अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती ओर न ही गरीब जायरीन की लावारिस मौत होने पर कफ़न दफन का कोई इंतजाम किया जाता है। कुछ दिन पूर्व खबर प्रकाशित होने पर नगर पंचायत के एक सभासद ने खाली वाह वाही बटोरने की गरज से कफ़न दफन का इंतजाम करने की घोषणा की थी ,जो हवा हवाई साबित हुई है।शनिवार को 35 वर्षीय फिरोजाबाद निवासी महिला जायरीन की मौत को कफ़न दफन का इंतजाम भी दरगाह कर्मचारी कश्मीरी ने चंदा इकठ्ठा कर किया है,उसका कहना है कि किसी सभासद द्वारा आज तक कफ़न दफन का कोई इंतजाम नही किया गया है।दरगाह कार्यालय से पता चला है कि कफ़न के लिये सालियर निवासी कोई जायरीन दरगाह कार्यालय में कफ़न के लिये दो थान दान कर गया है ओर आगे भी जरूरत के हिसाब से कफ़न दान करने की बात जायरीन द्वारा की गयी है।