चकरोड पर हुवे अतिक्रमण की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल से तलब की विस्तृत आख्या,,,।

चकरोड पर हुवे अतिक्रमण की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल से तलब की विस्तृत आख्या,,,।

चकरोड पर हुवे अतिक्रमण की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लेखपाल से तलब की विस्तृत आख्या,,,।

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल द्वारा कलियर पहुंचकर बायो टॉयलेट लगाए जाने वाले स्थान वह चकरोड पर किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के लेखपाल से इसकी रिपोर्ट मांगी।
सोमवार को जेएम नमामि बंसल द्वारा कलियर पहुंच कर बायो टॉयलेट रखे जाने वाले स्थान का निरीक्षण किया। व जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किए जाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था दिये।इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के चकरोड पर किए गए अतिक्रमण का भी निरीक्षण किया और संबंधित विभाग से इसकी रिपोर्ट मांगी है।
जेएम नमामि बसंल ने बताया कि बॉयो टॉयलेट बनने वाले स्थानों का निरक्षण किया गया ओर चकरोड पर अतिक्रमण को लेकर लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई हैं।

उत्तराखंड