प्रबंधक पद को पिकनिक के रूप इस्तेमाल करता हारून,कर्मचारी व बाहरी खादिम मार रहे मौज,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह प्रशासक जिला अधिकारी हरिद्वार व वक्फ सीईओ उत्तराखण्ड की मार्फ़त कार्यालय में प्रबंधक नियुक्त कर रोजाना की देखरेख का जिम्मा दिया जाता है। अब से पूर्व प्रबंधक सुबह से लेकर शाम तक प्रबंध व्यवस्था देखते चले आ रहे थे।लेकिन वर्तमान प्रबंधक दरगाह स्टाफ की मर्जी के मुताबित दो दो दिन छुट्टी भी बिना प्रशासक व वक्फ सीईओ की अनुमति के ही मारने का माहिर बन गया है। जब भी शाम ढलने को होती है तभी प्रबंधक मो0 हारून अपने दो सहयोगियों के साथ पहुंचते हैं।यही कारण है कि कर्मचारी व सुपरवाइजर भी दिनभर मनमर्जी कार्य कर प्रबंधक से पूर्व ही घर आराम फरमाते है।दरगाह के अंदर बाहरी फर्जी खादिमो की फ़ौज भी दिनभर जमकर लूटपाट में लगी रहती है,लेकिन प्रबंधक की तरफ से कोई लगाम लगती दिखाई नही दे रही है।बस प्रबंधक तो अपनक मंडली के साथ दावत खाकर पिकनिक की तरफ समय बिताकर देर रात घर पहुंच जाते है।यही कारण है जो यहां स्टाफ व कार्यालय के हालात बद से बत्तर बनते जा रहे है।