रुड़की वासियो व समाज की लम्बे समय की मांग हुई पूरी,अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का वोट क्लब तिराहे पर किया मेयर गौरव गोयल ने अनावरण,,,।

रुड़की वासियो व समाज की लम्बे समय की मांग हुई पूरी,अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का वोट क्लब तिराहे पर किया मेयर गौरव गोयल ने अनावरण,,,।

रुड़की वासियो व समाज की लम्बे समय की मांग हुई पूरी,अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का वोट क्लब तिराहे पर किया मेयर गौरव गोयल ने अनावरण,,,।

रुड़की।

महाराजा अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा बोट क्लब तिराहे पर स्थापित किए जाने के अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि यह वैश्य समाज ही नहीं,बल्कि सभी नगरवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि लंबे समय से चली आ रही मांग चलते यहां पर महाराजा अग्रसेन जी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी महाराज वैसे समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के मार्गदर्शक थे।पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि इस मूर्ति को कर्नाटक के कारीगरों द्वारा भव्य रूप दिया गया है।बोट क्लब चाहे पर इस भव्य प्रतिमा के स्थापित होने से नगर का गौरव बढ़ा है।इस अवसर पर सौरभ सिंघल,दीपक मित्तल, शशिकांत अग्रवाल,नितिन गोयल,अमित सिंघल,अमन गोयल,संजय अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल,रजनीश गुप्ता,सुमित अहूजा,गोपाल, शरद गुप्ता,नीलू गुप्ता, नवनीत गर्ग,सूरज,प्रकाश नेगी,संदीप गोयल,मनीष गोयल,मनोज अग्रवाल, रामगोपाल कंसल,अजय गुप्ता,शिवम् अग्रवाल, निखिल तायल,रोहित गर्ग, सुबोध गुप्ता,तुषार गोयल, शंकर कंसल तथा सार्थक गोयल आदि नगर के गणमान्य जन मौजूद रहे।

उत्तराखंड