रूठने मनाने,कमीशनखोरी में ही दो साल का कार्यकाल बिता,ठेकेदारों से लेकर जनता परेशान,,,फिर भी दानिश साबरी सभासद ने जनता से किये वायदों को दो साल में पूरा करने का मनाया जश्न,,,,,।  रुड़की बुलेटिन न्यूज़

रूठने मनाने,कमीशनखोरी में ही दो साल का कार्यकाल बिता,ठेकेदारों से लेकर जनता परेशान,,,फिर भी दानिश साबरी सभासद ने जनता से किये वायदों को दो साल में पूरा करने का मनाया जश्न,,,,,। रुड़की बुलेटिन न्यूज़

रूठने मनाने,कमीशनखोरी में ही दो साल का कार्यकाल बिता,ठेकेदारों से लेकर जनता परेशान,,,फिर भी दानिश साबरी सभासद ने जनता से किये वायदों को दो साल में पूरा करने का मनाया जश्न,,,,,।

रुड़की बुलेटिन न्यूज़
अनवर राणा।

सभासदों के रूठने मनाने में बीता नगर पंचायत कलियर का दो साल का कार्यकाल,ठेकेदारों के बिल पेंडिंग परन्तु एक सभासद दानिश साबरी ने अपने वार्ड में जनता से किये वायदे पूरे करने पर मनाया जश्न। नगर पंचायत कलियर में सरकार से प्राप्त सभी मदो के बजट से जो कार्य कूड़ेदान,हर पोल पर लाइट ,कलियर सोहलपुर मार्ग पीडब्लूडी की सड़क किनारे लगाई गई टाइल ,पुलिया आदि बरती गई अनियमितता व कमीशनखोरी की वजह से अधिकतर ठेकेदारों के बिल भुगतान की बाट देख रहे है, सिर्फ शहरी विकास मंत्री के निकट सम्बन्धी बताये जा रहे ज्वालापुर निवासी एक ठेकेदार पर अधिशासी अधिकारी की मेहरबानी के कारण तुरन्त कर दिए जा रहे है। नगर पंचायत बोर्ड गठन के बाद लगभग अन्य ठेकेदारों के भुगतान नही किये जाने से ठेकेदारों में निराशा उतपन हो रही है। ओर सभासदों की गुटबाजी के कारण कुछ बड़े विकास कार्य भी अधर में लड़के पड़े है। दो साल में सरकार से प्राप्त जनता के पैसे पर विकास की बजाय कमीशनखोरी हावी हो रही है। वही कुछ सभासद अपने द्वारा जनता से किया गया वायदा दो साल में पूरा करने का ढिंढोरा जरूर पिट रहे है, जबकि हकीकत में चारो गांव में जो विकास का सपना संजोया गया था वह कहीं भी दिखाई नही दे रहा है।जनता के मूलभूत बेसिक कार्य जन्म पंजीयन हो या अन्य कार्य आज भी महीनों चक्कर लगाने पर जनता मजबूर हो रही है।नगर पंचायत कार्यालय में जनता के विकास के पैसे से तनख्वाह लेने वाले कर्मी भी अधिकतर समय अधिशासी अधिकारी के न आने का रोना रो देते है ओर जनता मजबूर होकर कह रही है कि इस व्यवस्था से अच्छा तो ग्राम प्रधान के समय ही कार्य हो जाया करते थे।

उत्तराखंड