नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने अपने परिवार संग बहादराबाद स्थित वात्सलय वाटिका में अनाथ बच्चों को उपहार किये वितरित,,,।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने अपने परिवार संग बहादराबाद स्थित वात्सलय वाटिका में अनाथ बच्चों को उपहार किये वितरित,,,।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने अपने परिवार संग बहादराबाद स्थित वात्सलय वाटिका में अनाथ बच्चों को उपहार वितरित

रुड़की

नर सेवा को नारायण सेवा मानकर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने अपने परिवार संग बहादराबाद स्थित वात्सलय वाटिका में अनाथ बच्चों को उपहार वितरित किए।उन्होंने कहा जो बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं तथा अनाथालय में रहकर जहां संचालकों की ओर से पालन पोषण की उचित व्यवस्था की गई है,वहीं ऐसे साधन संपन्न परिजनों का भी कर्तव्य है कि ऐसे बच्चों की मदद के आगे आना चाहिए।वास्तव में यही सच्ची नारायण सेवा है।बच्चे उपहार गदगद हो गए। संचालकों की ओर से नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का आभार प्रकट किया गया।

उत्तराखंड