ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की डांट फटकार का कोई असर नही,प्रबंध व्यवस्था चरमराई,,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की डांट फटकार का कोई असर नही,प्रबंध व्यवस्था चरमराई,,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की डांट फटकार का कोई असर नही,प्रबंध व्यवस्था चरमराई,,,,।

ठेकेदारों से 2020 का बकाया वसूली व डयूटी चार्ट में फेरबदल कर अवैध उगाही के चलते सीईओ वक्फ के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,,,।

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय में दरगाह मैनेजमेंट की मीटिंग के दौरान दरगाह प्रबंधक की कार्यशैली से खपा हुई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने प्रबंधक को मीटिंग से ही धमकी भरे लहजे में बाहर निकलने का फरमान सुना दिया जिसकी चर्चा व्याप्त हो रही है।क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि कलियर दरगाह प्रशासन की मीटिंग के लिये दो दिन पूर्व स्टाफ को रुड़की तलब किया गया था।जे एम महोदय द्वारा प्रबंध व्यवस्था से सम्बंधित सवाल पर प्रबंधक बगले झांकने लगा तो जे एम महोदय ने प्रबंधक को अन्य कर्मचारियों के समक्ष ही तुरन्त बाहर का रास्ता दिखा दिया ओर सुपरवाइजरों व अकाउंटेंट के साथ मीटिंग कर व्यवस्था में सुधार करने के आदेश दिये। सूत्रों का कहना तो यहां तक है कि प्रबंधक द्वारा पिकनिक के तौर पर देर शाम अपने दो तीन हमराहियों के साथ कार्यालय आना व खाना पीना कर वापस रात्रि के समय चला जाने से अव्यवस्थाओं का बोलबाला होने से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को प्रबंधक के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी।अवैध उगाही के चलते प्रबंधक मो0 हारून ने अभी तक कोरोना काल के 139 दिन छोड़कर ठेकेदारों से दरगाह के बकाया पैसा जमा कराने व अधिकारियों को अवगत कराने के भी अभी तक कोई प्रयास नही किये है।यही नही कोरोना काल मे सीईओ वक्फ बोर्ड (आई ए एस )अहमद इक़बाल द्वारा कुछ शर्तों के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी चार्ट बनाया गया था ,उसको भी निजी लाभ के लिये प्रबंधक द्वारा बदलकर अपनी मनमर्जी के मुताबिक हफ्ताह भर एक कर्मचारी को एक ही स्थान की जिम्मेदारी देकर पूरे चार्ट से छेड़छाड़ कर अवैध धन उगाही का जरिया बनाया हुआ है ओर दरगाह के अंदर फर्जी खादिमो की भरमार की शिकायत लगातार हो रही है।वही प्रबंधक मंडली खाना पीना कर रोजाना देर रात्रि तक कार्यालय पर बैठकर उत्तराखंड सरकार का अनाधिकृत मोनोग्राम लगी गाड़ी में बैठकर वापस चले जाना से तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है।

उत्तराखंड