प्रदेश अध्यक्ष डा.नय्यर काजमी ने हरिद्वार के वरिष्ठ दलित नेता तथा पूर्व सांसद भगवानदास राठौर को पार्टी की दिलवायी सदस्यता,,,,।

प्रदेश अध्यक्ष डा.नय्यर काजमी ने हरिद्वार के वरिष्ठ दलित नेता तथा पूर्व सांसद भगवानदास राठौर को पार्टी की दिलवायी सदस्यता,,,,।

रुड़की।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डा.नैय्यर काजमी का खादर क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्वागत समारोह रोड शो आयोजित किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।जनसभा में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डा.काजमी ने हरिद्वार के वरिष्ठ दलित नेता तथा पूर्व सांसद भगवानदास राठौर को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।उनके साथ बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने भी पार्टी का दामन थामा।अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष डा.काजमी ने कहा कि उनकी पार्टी पर यह आरोप लगाया जाता है कि यह केवल मुस्लिमों की ही बात करती है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य दलों में विभिन्न जाति वर्ग के लोग शामिल रहते हैं,इसी प्रकार भारत के सभी धर्मों विशेषकर दलितों,पिछड़ों को एआईएमआईएम में स्थान दिया जाता है,जिसका ताजा उदाहरण हैदराबाद में हुए महानगर पालिका के चुनाव है,जिसमें हमारी पार्टी ने दस हिंदू प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था और जिसमें से आठ प्रत्याशी विजई हुए।पूर्व सांसद भगवानदास राठौर के पार्टी में शामिल होने से हमको उत्तराखंड में मजबूती मिलेगी तथा बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए जो बीड़ा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उठाया है उसको बल मिलेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के साथ-साथ संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर का बड़ा सम्मान करती है और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर देश की व्यवस्था को सुधारने का संकल्प लिया है।उन्होंने कहा कि बिहार के बाद बंगाल,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी संख्या में लोग एआईएमआईएम से जुड़ रहे हैं।पूर्व सांसद डा. भगवान दास राठौर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए एआईएमआईएम से जुड़कर दलित और पिछड़ों को साथ लेकर पार्टी व समाज की सेवा करूंगा।इस अवसर पर पूर्व सांसद के पुत्र रंजन राठौर,डा.प्रशांत राठौर आदि का भी पार्टी में शामिल होने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस मौके पर मोहम्मद आजम, परवेज नंबरदार,तंजीम निजामी,राहत खान,साक्षी मलिक,मुशर्रफ अली, वाजिद रजा,शाहनवाज सिद्दीकी,फिरोज खान, मास्टर आस मोहम्मद, गफ्फार चौधरी,तला राजपूत आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड