भाजपा में मुस्लिम अभी तक सिर्फ ओर सिर्फ मलाई चाटने के लिये जुड़े है,,,,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सादाब शम्स

भाजपा में मुस्लिम अभी तक सिर्फ ओर सिर्फ मलाई चाटने के लिये जुड़े है,,,,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सादाब शम्स

भाजपा में मुस्लिम अभी तक सिर्फ ओर सिर्फ मलाई चाटने के लिये जुड़े है,,,,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सादाब शम्स
रुड़की।
अनवर राणा
प्रदेश के मुख्यमंत्री तिरवेंद्र सिंह रावत के अचानक कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती है। मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना के लिये प्रदेश का हर भाजपा नेता व कार्यकर्ता हवन पूजा ,यज्ञ आदि धार्मिक रीति रिवाज से मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की मनोकामना में लगे हुवे है ओर मुख्यमंत्री के स्वस्थ में सुधार भी आया बताया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के जल्द स्वास्थ्य होने के लिये पूर्व भाजपा प्रवक्ता एवम राज्य मंत्री स्तर पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम उपाध्यक्ष सादाब शम्स ने भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ के साथ कलियर दरगाह सबीरे पाक के मजार पर अक़ीददत के फूल ओर चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन ओर मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की मन्नत मांगी ।इस दौरान एक अनोपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा पार्टी में अभी तक मुस्लिम समाज के लोग सिर्फ ओर सिर्फ मलाई चाटने के लिये ही जुड़ रहे है, जिसपर सभी नेता व अलप संख्यक कार्यकर्ता असहज महसूस होते दिखाई दिये।। उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिमो के लिये अनेक विकास की योजना चलाई हुई है,जबकि मुस्लिमो के अधिकार दिलाने के एक सवाल के जवाब में बगले झाँकमे लगे । इस मौके पर उनके साथ झबरेड़ा क्षेत्र के विधायक देशराज कर्णवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता स्यामवीर सैनी,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बेहरोज आलम,आदि अल्पसंख्यक नेता व कार्यकर्ता दरगाह वी आई पी कार्यालय रूम में उपस्थित रहे।

उत्तराखंड